लव शव से बाहर निकलश
लव शव से बाहर निकल
कुछ ऐसा कर
ताकि अच्छा हो तेरा आने वाला कल ।।
आज तूने लड़की देखी
हो गया तुझे प्यार
दिन हो या रात
फोन पर लगा रहेगा बार बार
जब वो छोड़ कर चली जाएगी
तो खुद पर करेगा जानलेवा वार
इससे तो अच्छा है
लव शव से बाहर निकल
कुछ ऐसा कर
ताकि अच्छा हो तेरा आने वाला कल ।।
माना लव करना है तेरा हक
लेकिन इसके चक्कर मे अपने लक्ष्य से मत भटक
माना प्यार मे होती है लड़ाई
लेकिन इसका मतलब यह तो नही
कि तू काट दे अपनी कलाई
चंद मिनटों मे तू खुद तो पहुंंचा देता है नुकसान
पर शायद तू भूल गया
तुझ पर टिके हुए है मा-बाप के अरमान
खुद बेशक पड़े लिखे ना हो लेकिन
तुझे पढ़ा लिखाकर दिलाई तुझे नई पहचान
और तू
ऐसी शर्मनाक हरकत करके
गिरा रहा है अपने मा बाप का सम्मान
इससे तो अच्छा है
लव शव से बाहर निकल
कुछ ऐसा कर
ताकि अच्छा हो तेरा आने वाला कल ।।
प्यार करो
लेकिन मरो नही ।।
Poem by jitendra
Follow me on twitter @jitendr28064341
लव शव से बाहर निकल
कुछ ऐसा कर
ताकि अच्छा हो तेरा आने वाला कल ।।
आज तूने लड़की देखी
हो गया तुझे प्यार
दिन हो या रात
फोन पर लगा रहेगा बार बार
जब वो छोड़ कर चली जाएगी
तो खुद पर करेगा जानलेवा वार
इससे तो अच्छा है
लव शव से बाहर निकल
कुछ ऐसा कर
ताकि अच्छा हो तेरा आने वाला कल ।।
माना लव करना है तेरा हक
लेकिन इसके चक्कर मे अपने लक्ष्य से मत भटक
माना प्यार मे होती है लड़ाई
लेकिन इसका मतलब यह तो नही
कि तू काट दे अपनी कलाई
चंद मिनटों मे तू खुद तो पहुंंचा देता है नुकसान
पर शायद तू भूल गया
तुझ पर टिके हुए है मा-बाप के अरमान
खुद बेशक पड़े लिखे ना हो लेकिन
तुझे पढ़ा लिखाकर दिलाई तुझे नई पहचान
और तू
ऐसी शर्मनाक हरकत करके
गिरा रहा है अपने मा बाप का सम्मान
इससे तो अच्छा है
लव शव से बाहर निकल
कुछ ऐसा कर
ताकि अच्छा हो तेरा आने वाला कल ।।
प्यार करो
लेकिन मरो नही ।।
Poem by jitendra
Follow me on twitter @jitendr28064341



Jhut khub jitu
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteGajab bhaut acche bhai👌👌👌👌
ReplyDeleteबहुत बढ़िया जीतू भाई 👏
ReplyDeleteDil se pyar bhai...❣️
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice thought
ReplyDelete