•                                  मां (मम्मी)                                         



    मेरे लिए सबसे ऊंचा है ये रिश्ता
    सच मे मां होती है एक फरिश्ता ।।

    काफी तकलीफ सहन करके
    दिया तूने मुझे जन्म,
    मेरे चेहरे पर मुस्कान देख
    खुशी से आंखें हो गई थी तेरी नम
    मूझे मालूम है तू करती है मेरी फिक्र
    बस बयां करती है कम ।।

    मेरी परवरिश में कमी न हो इसलिए
    तूने अपने सपनों को छोड़ा अधूरा,
    छोटी हो या बड़ी
    मेरी हर ख्वाहिश को करा तूने पुरा ।।

    तेरा दिल है इतना साफ
    मेरी हर गलती को किया तूने माफ
    तू हमेशा मेरे साथ खड़ी रही
    भले ही पूरी दुनिया हो गई मेरे खिलाफ ।।

    मुझ पर कोई असर ना पड़े इसलिए
    तूने अपने दुखों को  छुपाया,
    जब भी मैं दुखी होता
    मेरा हमदर्द बनकर मुझे हंसाया,
    जब भी  पड़ जाता मै अकेला 
    साथी बन कर तूने साथ निभाया,
    शुक्रगुजार हूं उस खुदा का 
    जो उसने मां को बनाया ।।

    बेशक आर्थिक स्थिति थी खराब,
    मां बोली तू चिंता मत कर
    बस पूरे कर अपने ख्वाब,
    जिंदगी में कुछ भी कर
    नहीं डालूंगी तुझ पर दबाव,
    बस वादा कर
    कभी नही छुऐगा  सिगरेट और शराब ।।

    मैं दुआ करता हूं ईश्वर से
    तू जिए हजारों साल,
    तू दुखी मत हो
    हमेशा रखूँगा मैं तेरा ख्याल,
    जब भी तू मुसीबत में होगी
    सबसे पहले तेरी ढाल बनकर खड़ा होगा तेरा लाल ।।

    मेरे लिए सबसे ऊंचा है ये रिश्ता
    सच मे मां होती है एक फरिश्ता ।।

    Jitendra

  • You might also like

    No comments:

    Post a Comment

Recommended Posts

randomposts

Popular Posts

Featured